Mann Sundar | 3 Oct 2024 | क्या रूही को मिलेगा मान नाहर की पत्नी बननेका | DangalTV | Upcoming Twist

2024-10-03 261

मन सुंदर" के आज के एपिसोड में कुछ बेहद दिलचस्प देखने को मिलेगा। दादी जी ने नाहर की पत्नी और उनके बच्ची के लिए नवरात्रि पूजा में कलश में jowar lagane की मन्नत ली है। रूही कहती है कि वह नाहर की पत्नी है और उसे ऐसा करना चाहिए। जैसे ही पूजा शुरू होती है और सब लोग इकट्ठा होते हैं, अग्नि पूजा के लिए सभी उत्साहित होते हैं। लेकिन अचानक नाहर की नजर रूही पर पड़ती है। रूही पूरी तरह से ढकी हुई आती है, ताकि कोई उसे न देख सके, लेकिन अचानक उसका पलू उसके सिर से गिर जाता है और सबकी नजरें उस पर पड़ जाती हैं। अब देखना यह है कि रूही इस स्थिति को कैसे संभालती है। #mannsundar #mansundarserial #dangaltv #ruhi #nahar #मनसुंदर #mansundartodayepisode